
चंपारण रेंज के DIG ने की नेपाल सीमावर्ती थानों की समीक्षा
मोतिहारी- 23 जनवरी। चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के साथ नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक की अध्यक्षता में रक्सौल थाना परिसर में विधि-व्यवस्था,अपराध नियंत्रण एवं बेहतर पुलिसिंग के साथ सीमा प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के आसपास होने वाली आपराधिक गतिविधियों की गहन समीक्षा की। जिसमे क्रॉस-बॉर्डर नारकोटिक्स एवं साइकोट्रॉपिक सामानों की तस्करी, सीमा से सटे पंचायतों के आपराधिक परिदृश्य, अवैध हथियार एवं मुद्रा की तस्करी सहित कई महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित थे। मौके पर एसपी रक्सौल के साथ सीमा से सटे अन्य पुलिस थानों में जनोन्मुखी एवं नागरिक-हितैषी पुलिसिंग के द्वारा सूचना संकलन, यातायात प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण पर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य थानो के थानाध्यक्ष के साथ कस्टम्स,आईबी एवं स्पेशल ब्रान्च के वरीय पदाधिकारी शामिल थे।



