
गुवाहाटी-28 अक्टूबर। समूचे असम समेत गुवाहाटी में भी कोरोना संक्रमण की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में गुवाहाटी में कोरोना संक्रमण की संख्या में वृद्धि होते देख एक क्षेत्र को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। गुवाहाटी के रूपनगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने रूपनगर के चार स्थानों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया है। इसके तहत पूर्व में श्रीमंतपुर की मुख्य सड़क, पश्चिम की ओर रूपनगर की मुख्य सड़क, उत्तर में एएसटीसी वर्कशाप और दक्षिण छोर में जीएमसी रोड समेत चार इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
दूसरी ओर रूपनगर के स्वतंत्रा सेनानी भवन में स्थित मुख्यमंत्री के विशेष जांच प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी कंटेनमेंट घोषित किया गया है। कार्यालय के 11 अधिकारियों और कर्मचारियों में कथित तौर पर कोरोना संक्रमण का पता चला है। 27 अक्टूबर से प्रभावी कंटेनमेंट जोन का आदेश अगले सात दिनों तक लागू रहेगा।



