
ताज़ा ख़बरें
कोविड के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं, केवल कोविड नियमों का पालन करें
श्रीनागर- 22 दिंसबर। कई देशों में कोविड-19 के नए बीएफ.7 वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) के निदेशक डॉ. परवेज कौल ने कहा कि इस वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है केवल कोविड नियमों का पालन करें। उन्होंने लोगों से एक बार फिर से मास्क पहनने, हाथ धोने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
डॉ. परवेज कौल ने ट्विटर के जरिए कहा कि मास्क आपको अन्य श्वसन रोगजनकों से भी बचने में मदद करता है जो अक्सर सर्दियों के महीनों में फैलते हैं। कोविड अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर जटिलताओं से बचें। टीकाकरण मदद करता है। हालांकि उन्होंने लोगों को न घबराने की सलाह दी।



