
कोचिंग के लिए गई लापता छात्रा का गन्ने के खेत में मिला शव,दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
पीलीभीत- 14 नवम्बर। पीलीभीत के बरखेडा थाना क्षेत्र के ग़ांव डांडिया रांझे निवासी नाबालिग किशोरी बीते शनिवार की सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली थी, जिसके देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हालांकि तलाश में लगे लोगों को सड़क किनारे से महज 200 मीटर भीतर गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में किशोरी का शव मिला। शव के पास से बीयर की बोतलें सहित नशे का सामान भी बरामद हुआ है। छात्रा के मुंह मे कपड़ा ठूसा हुआ था और गले में चुनरी बंधी मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर लोगो से पूछताछ में जुटी है।
रविवार देर शाम को पीड़िता का शव ग़ांव में पहुंचने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए घटना का खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की। जबकि सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा सहित सपा जिलाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ पीड़िता के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस ने उचित न्याय कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दूसरी ओर, सत्ता के भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत का परिजनों ने घेराव कर विधायक को खरी खोंटी सुनाकर उल्टे पांव वापस कर दिया। वहीं घटना को लेकर रोष बढ़ता देख मौके पर जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने मर्तिका के शव का अंतिम संस्कार करने की बात को कहते हुए समझा बुझाकर जल्द की घटना का खुलासा कर कारवाई की बात कही है। लेकिन परिजन मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए घटना के खुलासे की बात कह रहे हैं।फिलहाल रात में पीएसी सहित अधिकारियों ने मृतका के परिजनों के घर डेरा जमा रखा है और परिजनों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं।



