
कुत्तों के हमले में महिला की मौत, घास लाने गई थी खेत
बेगूसराय- 07 दिसम्बर। बेगूसराय में अपराधियों के साथ-साथ जंगली जानवर भी लोगों के लिए यमराज साबित हो रहे हैं। बुधवार को भी बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के बहियार में कुत्तों के झुंड ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या-दो निवासी कारी साह की पत्नी शांति देवी है।
ग्रामीणों ने बताया कि शांति देवी बहियार में खेत से घास लाने गई थी। जहां कि खेत में पहले से मौजूद कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाती कुत्तों ने शरीर को नोंच कर क्षत विक्षत कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग महिला को बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अरवा, कादराबाद, रुदौली एवं रानी के बहियार में कुत्तों का आंतक चरम पर है। अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगो को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 11 मई को कादराबाद निवासी नाथो दास की पत्नी जानकी देवी, 26 मई को रानी पंचायत के धरमपुर गांव निवासी रामप्रीत दास कि पत्नी सुनीता देवी, 27 मई को रानी पंचायत के धरमपुर गांव निवासी राम शरण दास की पत्नी सोनमा देवी एवं एक जून को रूदौली पंचायत के भरौल गांव निवासी स्व. योगेन्द्र ठाकुर की पत्नी मंजू देवी की मौत हो चुकी है।



