
ताज़ा ख़बरें
ओडिशा में कोरोना के 141 नए मरीज
भुवनेश्वर- 11 अप्रैल। ओडिशा के 16 जिलों से पिछले 24 घंटों में कोरोना के 141 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 731 हो गई है। इनमें से 18 मरीजों का इलाज अस्पताल में हो रहा है। राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्र ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।
मिश्र ने बताया कि ओडिशा में कोरोना की पाजिटिविटी दर राष्ट्रीय दर से कम है। पूरे देश में पाजिटिविटी की दर जहां 6.9 प्रतिशत है वहीं ओडिशा में यह दर 2.8 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना की टेस्टिंग भी काफी अधिक हो रही है।



