
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों की सहायता करेंगे साईराज बहुतुले
मुंबई- 08 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय स्पिनरों की मदद करने के लिए बुलाया है। बहुतुले वर्तमान में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्पिन गेंदबाजी कोच हैं।
टीम में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के होने के बावजूद टीम प्रबंधन ने कुछ स्पिनरों- वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, साई किशोर, राहुल चाहर, जयंत यादव और पुलकित नारंग को नागपुर में लघु शिविर में शामिल होने के लिए कहा है।
भारत के लिए दो टेस्ट और आठ वनडे खेलने वाले बहुतुले ने 188 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 630 विकेट लिए हैं और 6176 रन बनाए हैं। बहुतुले पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भी थे।



