
क्राइम
ऑनलाइन फ्री शॉपिंग का लालच देकर करोड़ों की ठगी करनेवाले 6 गिरफ्तार
गाजियाबाद- 14 जनवरी। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट साइबर सेल ने बदरपुर बॉर्डर से छह लोगों को गिरफ्तार किया। इन पर ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने इनके कब्जे से 42 हजार रुपये नकद, 19 मोबाइल और एक कार बरामद की।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने शनिवार को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर बदरपुर बॉर्डर ताजपुर पहाड़ी के पास चार मंजिला एक भवन में छापा मारा गया। इस दौरान राजू, सतपाल सिंह, नागेंद्र कुमार, शिवम और अनुज समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग का काम करते हैं और लोगों को मुफ्त में शॉपिंग कराने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। इस गिरोह से विस्तृत पूछताछ जारी है।



