
ऑटो पलटने से शादी के चौथे दिन ही नव विवाहित की उजड़ गई दुनिया
औरैया- 09 मार्च। जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बारेपुर गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में ऑटो पलटने से उसमें सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की चार दिन पूर्व ही शादी हुई थी।
बारेपुर गांव निवासी प्रताप सिंह यादव की तीन पुत्रियां और दो पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र 25 वर्षीय अंकित यादव की शादी कानपुर देहात के नसीरपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री शिवानी के साथ बीती चार मार्च को बाबरपुर कस्बे के गेस्ट हाउस से धूमधाम से संपन्न हुआ था। अभी घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। शनिवार को अंकित ऑटो से अपने गांव आ रहा था। गांव पहुंचने से कुछ पहले ही ऑटो अचानक पलट गया, जिसमें अंकित बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही नव विवाहिता सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया।



