
नई दिल्ली- 17 दिसंबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है।
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। भारत को आपकी अनुकरणीय उपलब्धि पर बहुत गर्व है। भविष्य में ऐसी और भी शानदार जीत के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया, “भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है। खुशी है कि हमने दृष्टिबाधितों का टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”



