
ताज़ा ख़बरें
उत्तरी कैरोलाइना के हुक्का लाउंज के बाहर गोलीबारी में 1 की मौत, 4 जख्मी
फाएटेविले- 04 अप्रैल। अमेरिका के उत्तरी कैरोलाइना में एक हुक्का लाउंज के पार्किंग स्थल में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। फाएटेविले पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया है कि वी लक्स हुक्का लाउंज में रविवार रात 11 बजे गोलीबारी हुई।
पुलिस ने कहा कि एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक की हालात गंभीर है जबकि तीन मामूली रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि लाउंज के अंदर हुए विवाद के कारण पार्किंग में गोलीबारी हुई।



