
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत आवासीय के साथ साथ व्यावसायिक पट्टे भी देगी सरकार:- स्वायत शासन मंत्री
जयपुर, 25 जुलाई। स्वायत शासन मंत्री श्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है।अभियान आगामी 2 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। श्री धारीवाल के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत चाहते है की प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पट्टा मिलना चाहिए।धारीवाल जी अजमेर में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा की शहरों में सर्वे करवाएंगे तथा 1 लाख से अधिक जनसँख्या आबादी वाले शहरी क्षेत्रों को जोनल प्लान बनाकर काम किया जाए।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष के अभियान में अपंजीकृत पट्टे अथवा आवटंन पत्र, विक्रय विलेख का पुनर्वेध कर पंजीकरण कराने के कार्य, आवासीय क्षेत्रों अथवा कृषि भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों के भीतर गैर आवासीय गतिविधियों का नियमितिकरण, ईब्ल्यूएस अथवा एलआईजी के 60 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल के भूखण्डों अथवा आवासों का आवंटन बहाल करना, गाडियाँ लुहारों, राजस्थान राज्य के विमुक्त, घुमून्तु एवं अद्र्ध घुमून्तु एवं अद्र्ध घुमून्तु जातियों को आवास के लिए 100 वर्गगज के भूखण्ड निःशुल्क आवंटन करना, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना, स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता एवं विकास कार्य तथा शहर को खुले में शौच मुक्त किए जाने के लिए व्यक्तिगत शौचालय के लिए घरेलू इकाई एवं सामुदायिक शौचालय स्थल का चिन्हीकरण एवं स्वीकृति जारी करना, सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना एवं कनेक्शन किए जाने के कार्य होंगे।