
ताज़ा ख़बरें
आचार संहिता उल्लंघन में आप उम्मीदवार को नोटिस
नई टिहरी- 22 जनवरी। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आरओ नरेंद्रनगर विधानसभा देवेंद्र सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पुष्पा रावत को नोटिस जारी किया है।
बताया कि बीती 19 जनवरी को नोडल अधिकारी उड़नदस्ता टीम संख्या 3 के वीएमसी नेगी ने भ्रमण के दौरा जीआईसी जाजल के खेल प्रांगण मैदान में बिना अनुमति के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाया गया, साथ ही पार्टी का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था। आरओ नेगी ने मामले में चौबीसों घंटों के भीतर जवाब मांगा है। जवाब न देने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही।



