
अब बिना टीका के पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, राशन पर लग चुकी है रोक
गुना- 14 नवंबर। कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाने वालों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन के बाद अब पेट्रोल-डीजल पर भी रोक लगाई गई है। यानी जिन लोगों ने टीका की दोनों खुराकें नहीं ली हैं, उन्हें पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल प्रदाय नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और सभी पेट्रोल पंप संचालकों का इसका सख्ती से पालन करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में हर हाल में दिसंबर तक संपूर्ण टीकाकरण करने के निर्देश जारी कर दिए है और इसमें प्रशासन को जुट जाने की बात कही है। इसके बाद से टीकाकरण को लेकर सख्ती बरती जाने लगी है।
राशन पर लग चुकी है रोक—
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण को लेकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। इसमें जिन लोगों ने टीका की पहली और दूसरी खुराक नहीं ली है। उन लोगों को राशन नहीं मिलेगा। कंट्रोल से राशन तभी मिलेगा, जब हितग्राही दोनों खुराक लेने का प्रमाणीकरण दिखाएंगे। इस निर्णय के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर पिछले दो-तीन दिन में रौनक बढ़ती देखने को मिली है।
पेट्रोल-डीजल के लिए भी दिखाना होगा प्रमाणीकरण—
राशन के बाद अब पेट्रोल-डीजल लेने के लिए भी कोरोना से बचाव की दोनों खुराक का प्रमाणीकरण दिखाना होगा। बिना प्रमाणीकरण के पेट्रोल और डीजल प्रदान नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने इसको लेकर पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करने की बात भी कही है।
पांच दिन में 60 हजार को लगा टीका—
टीककरण को लेकर सख्त निर्णय लिए जाने का असर भी दिखाई भी देने लगा है। सख्ती से पहले जहां टीकाकरण केन्द्रों पर सन्नाटा देखने को मिलने लगा था,वहीं अब सख्ती के बाद उन पर फिर से रौनक लौटने लग गई है। केन्द्रों पर अब दूसरी खुराक का टीका लगवाने बालों की संख्या नित्य प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन ने बताया कि पिछले पांच दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया। इसके साथ ही शनिवार को वार्ड 3,4,7,10,12, 29,30,31,33 एवं 37 में घर-घर जाकर टीकाकरण किया गया। दिन भर यह क्रम चला। जैन ने बताया कि जिले में 306 केन्द्रों पर 32 हजार 920 लक्ष्य के विरुद्ध 12 हजार से अधिक का टीकाकरण किया गया।
 



