
अधिक मुनाफा का लालच देकर राष्ट्रीय स्कैम करने वाला मलेशियन महिला बन 1.79 करोड़ ठगा
देहरादून-25 मार्च। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून (एसटीएफ) ने करोड़ों रुपये के राष्ट्रीय स्कैम करने वाले एक और आरोपित को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। आरोपित वेबसाइट के माध्यम से म्यूचुअल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करता था। हालांकि राष्ट्रीय स्कैम करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को बेंगलुरु (कर्नाटक) व गिरोह के अन्य दो सदस्यों को केरल और महाराष्ट्र से पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कुछ माह पूर्व एक प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ, जिसमें गढ़ी कैण्ट देहरादून निवासी एक पुरुष शिकायतकर्ता और उसकी महिला मित्र के साथ साइबर ठगी का प्रकरण था। इसमें किसी अज्ञात साइबर ठग ने मोबाइल नम्बर 447878602954 व अन्य व्हाट्स एप नम्बरों से वादी मुकदमा को व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क किया गया एवं स्वयं को मलेशिया से मिस लीसा नाम बताते हुए https:n create wealth2.com वेबसाइट पर म्यूचुअल फंड में धनराशि लगाकर अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया गया। वादी से पहले लगभग 10 हजार रुपये की छोटी धनराशि से पेटीएम के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करके शुरुआत कराई गई और उचित रिटर्न देकर भरोसा दिलाया गया। लुभावन में लेकर भुक्तभोगी से लाखों में इन्वेस्टमेण्ट कराना शुरु किया। इसके लिए एक ग्राहक हेल्पलाइन नंबर 447859436173 का भी प्रयोग किया गया, जिसे बाद में बदलकर 447727421289 कर दिया गया।
इस प्रकार म्यूचुअल फंड की पेशकश में भारतीय बैंकों की इकाई का उपयोग करके प्रतिरूपण का उपयोग किया गया और यहां तक कि पैसे जारी करने के लिए भी उन्होंने भारतीय बैंकों का उपयोग किया। इसी क्रम में वादी को उक्त हेल्पलाइन के माध्यम से दीपावली अवधि के दौरान क्रेजी ट्रेडिंग में भाग लेने के लिए संदेश मिला और उक्त कथित मलेशियन महिला मिस लिसा ने भी इसमें शामिल होने की सलाह दी। तत्पश्चात लाखों रुपया लगाने के बाद भी लाभ का कोई रुपया न मिलने पर एवं ट्रेडिंग के दौरान उक्त साइबर ठगों ने वादी को लगभग एक करोड़ 79 लाख रुपये का और भुगतान करने का संदेश प्राप्त होने तथा ऐसा ही संदेश वादी के महिला मित्र को भी प्राप्त होने और उनकी निकासी भी बन्द कर देने पर संदेह हुआ और धोखाधडी का पता चला।
इस प्रकार वादी के साथ 94 लाख से अधिक की धोखाधडी हुई है। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपित मो. शरीफ को बैंगलूरु कर्नाटक से तथा अन्य सह अभियुक्त वैश्यक उन्निकृष्णन को केरल से एवं युसुफ मिर्जा को महाराष्ट्र से पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस टीम ने होली पर अमजद खान (44) पुत्र हमीद खान निवासी 960 सुलेमान कम्पाउण्ड एसडीएम रोड नियर शेख मिसरी दरगाह को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में साइबर अपराध सम्बन्धी दर्जनों शिकायतें दर्ज होना प्रकाश में आया है।



