
अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, 10 बाईक बरामद
फिरोजाबाद- 03 अक्टूबर। थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने सोमवार की रात्रि एक बाल अपचारी सहित अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 10 बाईक बरामद हुई है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
सीओ सिरसागंज प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना सिरसागंज प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर आमौर नहर पुल से करीब 100 मीटर सिरसागंज की तरफ सेे अभियुक्तगण दिनेश कुमार उर्फ डीआई पुत्र अनेग सिंह यादव निवासी जहाँगीरपुर थाना सिरसागंज व किशन उर्फ कछुआ पुत्र आजाद सिंह निवासी नौगवां थाना चित्राहाट जनपद आगरा व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। जवकि मौके से मनीष उर्फ स्वामी पुत्र करु निवासी नौगाँव थाना चित्राहट जनपद आगरा व अनुज कुशवाह पुत्र नामालुम निवासी शाहपुर ब्राह्मण थाना चित्राहट आगरा अंधेरे व खडी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस टीम ने अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न मेक एवं मॉडल की 10 मोटर साइकिल बरामद की है।
प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना मनीष उर्फ स्वामी मोटरसाइकिल सर्विस सेन्टर की आड में वाहन चोरो का गिरोह चलाता है। गिरोह का मुख्य सरगना मनीष उर्फ स्वामी स्वयं व सर्विस सेन्टर पर काम करने वाले नयी उम्र के लडकों से मोटर साइकिल चोरी कराता था तथा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों के पुर्जों में हेरफेर कर ब्रिकी करते हैं। सरगना व वाहन चोरों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिलों के चौसिस नम्बर को काटकर बीहड में फैंक दिया जाता है तथा इंजन एवं अन्य पुर्जों को ठोकपीटकर सस्ते दामों में ग्राहको को लुभाकर तब्दीली कर देता था।



