
DARBHANGA:- डरहार गांव में जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, एक गंभीर, डीएमसीएच रेफर
दरभंगा- 02 अक्टूबर। जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव में पिछले कई वर्षों से चले आ रहे जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जमीन मालिक रतन मिश्रा और उनके तीनों पुत्र ने मिलकर आनंद कुमार मिश्रा पर जान लेवा हमला कर दिया, जिसमें आनंद मिश्रा जख्मी हो गये। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। परंतु थानाध्यक्ष पुलिस के साथ घटनास्थल पर नही पहुंचे। जिसमें के बाद जख्मी आनंद मिश्रा ने दरभंगा के एसएसपी को घटना की सूचना दी। एसएसपी के निर्देश पर बहादुरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले गयी, जबकि जख्मी आनंद कुमार मिश्रा को इलाज के लिए बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों प्राथमिक ईलाज के बाद जख्मी की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
ईधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतन मिश्रा ने पहले आनंद कुमार मिश्रा का सर फोड़ा। उसके बाद रतन मिश्रा ने तीनों पुत्रों के साथ आनंद कुमार मिश्रा को बेरहमी से पिटाई किया। जहां उनके परिवार के लोग और बहन जब बचाने आयीं तो उन्हें भी धक्का दिया और गाली गलौज देकर भगा दिया।
वहीं पुलिस की माने तो कार्रवाई की जा रही है।