भारत

वेव्स बाजार में गूंजा ‘वंदे मातरम’, दक्षिण कोरिया की सांसद ने गाया भारत का राष्ट्रीय गीत

पणजी- 20 नवंबर। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में आज यहां वेव्स फिल्म बाजार के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आयीं दक्षिण कोरिया की सांसद जेवाॅन किम ने वंदे मातरम गीत के मधुर गायन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेव्स फिल्म बाजार के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन शामिल हुए। केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश गोपी, सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक शेखर कपूर, फिल्मकार अनुपम खेर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री मुरुगन ने कहा कि तकनीक के विकास के साथ नये-नये फिल्म निर्माता खासकर युवा नयी-नयी रचनाएं ला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन रचनात्मक युवा प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक सहयोग एवं साझीदारी के अवसर देने के लिए वेव्स बाजार को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं।

मुरुगन ने भारत के फिल्म निर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के बारे में बात की। इसे “रचनाकारों और निर्माताओं के बीच एक पुल” कहते हुए उन्होंने युवा आवाजों और नए कहानीकारों को सशक्त बनाने के लिए मंच की प्रशंसा की। इस साल बाजार में 124 नए रचनाकारों की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए और भारतीय संस्कृति एवं सामग्री को दुनिया में ले जाने में अपनी भूमिका की पुष्टि की।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में वेव्स फिल्म बाजार को आईएफएफआई के समारोहों की स्वाभाविक और उपयुक्त शुरुआत के रूप में वर्णित किया। उन्होंने इसे “स्क्रीनिंग, मास्टरक्लास और प्रौद्योगिकी शोकेस का एक पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र” करार दिया और इस बात पर जोर दिया कि कैसे वेव्स की नई पहचान “कला को कारोबार में बदलने” के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

उन्होंने फिल्म निर्माताओं के लिए दुनिया के पहले ई-मार्केटप्लेस पर प्रकाश डाला और जोर देकर कहा कि वेव्स “रचनाकारों और देशों को जोड़ रहा है, जिससे भारत वैश्विक सहयोग के लिए एक सम्मिलन बिंदु बन गया है। उन्होंने क्यूरेटेड परियोजनाओं को नकद अनुदानों और संरचित प्रक्रियाओं की विस्तृत शृंखला का उल्लेख किया, जबकि भारत के पहले एआई फिल्म फेस्टिवल और हैकाथॉन को सिनेमाई प्रौद्योगिकी के भविष्य को अपनाने की दिशा में आवश्यक कदमों के रूप में भी उजागर किया।

कोरिया गणराज्य की नेशनल असेंबली की सदस्य, विशिष्ट अतिथि किम ने महोत्सव के पहले संस्करण के बाद से आयोजकों की प्रतिबद्धता और निरंतरता के लिए सराहना की। भारत और कोरिया के बीच सक्रिय सहयोग की आशा व्यक्त की।

इससे पहले विशिष्ट अतिथि किम ने दक्षिण कोरिया को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विशेष स्थान देने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने संपूर्ण वंदे मातरम गीत का मधुर स्वर में गायन किया। उपस्थित जनसमूह ने सम्मान पूर्वक खड़े हो कर सुना और गीत खत्म होने पर हाल में काफी देर तक तालियाँ बजती रहीं। बाद में उन्होंने अपने देश का राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत किया।

इसके बाद सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री मुरुगन और अन्य अतिथियों ने वेव्स बाजार में विभिन्न राज्यों, प्रोडक्शन हाउस, विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। 56वें आईएफएफआई के साथ आयोजित वेव्स फिल्म बाजार 2025 दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फिल्म बाजार के रूप में स्थापित हो गया है जहां अगले चार दिनों तक सहयोग और खोज के लिए फिल्म निर्माताओं, वितरकों, बिक्री एजेंटों और वैश्विक उद्योग के नेताओं को एकसाथ आने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रहा है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button