
UPUC-2021 का रिजल्ट घोषित, ForumIAS के 150 छात्रों ने मारी बाजी, छात्रा श्रुति शर्मा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया
पटना- 30 मई। UPSC- 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें Forum IAS की छात्रा श्रुति शर्मा ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इसके साथ ही सर्वोच्च 10 स्थानों में 5 स्थान ForumIAS के विभिन्न प्रोग्रामों से जुड़े रहे छात्रों को मिला है। इसमें रैंक 1, 5, 6, 8 एवं 9वाँ स्थान है। टॉप 100 में 55 छात्र ForumIAS से जुड़े हुए हैं। UPSC द्वारा घोषित कुल- 628 परिणामों में से 150 से अधिक परिणाम ForumIAS से जुड़े छात्रों का है। यह बिहार के लिए एक उपलब्धि का विषय है कि ForumIAS संस्थान अक्तूबर 2021 से पटना के बोरिंग रोड में अपने सभी कार्यकर्मों का संचालन ऑफलाइन मोड में करना प्रारंभ कर चुकी है। संस्थान में वर्तमान में UPSC हेतु फाउंडेशन कोर्स का संचालन भी किया जा रहा है। अब बिहार के बच्चों का स्वप्न पटना में पूरा हो सकता है। ForumIASअपने पटना सेंटर पर UPSC के अभ्यर्थियों की निःशुल्क काउंसलिंग की जाती है।



