UPSC Prelims परीक्षा में चाणक्य आईएएस एकेडमी के छात्रों ने बाजी मारी

पटना- 22 जून। UPSC परीक्षा के Prelims का फाइनल रिजल्ट आ चुका है और चाणक्य आईएएस एकेडमी पटना में Mains Test Series के लिए Registration शुरू होने जा रहे हैं। अभी तक प्राप्त आकड़ों के अधार पर चाणक्य आईएएस एकेडमी से बड़ी संख्या में छात्रों के चयन की सूचना है। हाल ही में घोषित UPSC 2021 की फाइनल परीक्षा में भी इस संस्थान से 200 से ज्यादा छात्र सफल हुए थे।

इस वर्ष का रिजल्ट देखकर चाणक्य आईएएस एकेडमी पटना के छात्रों में व्यापक उत्साह है अभी तक प्राप्त आकड़ो में बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है एवं अभी भी गिनती जारी हैं और आंकड़े अभी धीरे धीरे प्राप्त हो रहे हैं उम्मीद कि जा रही है की अंतिम आंकड़ा बहुत ही उत्साहवर्धक होगा। चाणक्य आईएएस एकेडमी के प्रबंध निदेशक सक्सेस गुरु ए. के. मिश्रा एवं पटना सेंटर के Director डॉ. कृष्णा सिंह ने विधार्थियों को शुभकामनाएं दी है। डॉ. कृष्णा सिंह ने कहा कि UPSC परीक्षा पैटर्न को सरलीकृत करके परीक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखकर बड़े व्यापक पैमाने पर छात्रों को तैयारी कराई जा रही है। चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक निर्देशक सक्सेस गुरु श्री ए. के. मिश्रा के मार्गदर्शन में अनुभवी शिक्षक एवं अच्छे रैंक से चयनित व्यक्तियों के दवारा कलास कराया जा रहा है एवं इन्हीं के द्वारा पठन समाग्री का निर्माण भी किया गया है संभवतः इन्ही कारणों से एकेडमी से इतना अच्छा रिजल्ट हो सका है। डॉ. कृष्णा सिंह ने कहा कि मैं UPSC Prelims परीक्षा में चयनित तमाम विद्यार्थियों को Mains एवं Interview के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। ग्यातव्य हो कि चाणक्य आइएएस एकेडमी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था है। जिसके देश के 16. राज्यों में 22 शाखाएं है और पिछले 29 वर्षों में लगभग 5000 से ज्यादा IAS, IPS एवं अन्य भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित तथा हजारो अन्य राज्यस्तरीय परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को देश को दिया है, हाल ही में प्रकाशित 64वीं एवं 65वीं BPSC परीक्षा में भी इस संस्थान से 212 छात्रों का चयन हुआ है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!