
UP:- प्रीति हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद मथुरा से पकड़ा गया जीजा
मथुरा- 15 जनवरी। मेरठ की एसटीएफ इकाई ने 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक चौधरी को थाना वृन्दावन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त वर्ष 2018 के जनवरी माह में मेरठ जिले के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में रहने वाली साली प्रीति की हत्या में फरार चल रहा था।
एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है। अभियुक्त की तलाश काफी दिनों से चल रही थी। वह यहां पर पंडितों के साथ मिलकर भागवत कथा करता था। अभियुक्त ने स्वीकारा कि उसका सम्बंध उसकी साली प्रीति से हो गया था। पत्नी के रजामंद होने पर कई साल तक तीनों एक साथ हंसी खुंशी रह रहे थे। पत्नी मंजू से जहां उसे दो बच्चे हुए तो वहीं साली से एक बेटा हुआ। कुछ साल बाद प्रीति को लेकर पहले मेरठ के पल्लवपुरम फिर मोदीनगर में रहने लगा। धीरे-धीरे प्रीति का मन उसकी तरफ से हटने लगा। उसने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी और एक दिन उसने उसके साथ रहने से मना कर दिया।
घटना वाले दिन जब अचानक वह पल्लवपुरम आया तो प्रीति घर पर नहीं मिली और देर रात घर लाैटी। इसको लेकर दोनों में बहुत लड़ाई हुई। बात इतनी बढ़ गई दीपक ने चाकू से साली का गला रेतकर हत्या कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद वह मथुरा आकर यहां पर पंडितों की सेवा करने लगा फिर कथावाचक बन गया। आरोपी ने स्वीकारा कि जब कभी भी घर बात करना होता था तो मथुरा से दूर खाटूश्याम, धौलपुर, हरिद्वार आदि स्थानों पर जाकर किसी का फोन मांगकर अपने घर फोन कर लेता था। वापस मथुरा आ जाता था ताकि किसी को यह न पता लग पाये कि वह कहां रह रहा है।



