
UP:- अतीक की पत्नी शाइस्ता पर इनाम राशि बढ़ी
प्रयागराज- 08 अप्रैल। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने पर पहले पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
फरार होने के बाद पुलिस जगह-जगह उसकी तलाश में जुटी हुई है। लेकिन तमाम दबिश के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने इनाम की राशि को बढ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले अतीक अहमद, भाई अशरफ, पुत्रों सहित शाइस्ता परवीन पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रही थी।
एमपी-एमएलए कोर्ट से भी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज को चुकी है। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद अब आत्म समपर्ण करने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं है। शाइस्ता के बेटे असद पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है।



