
UP:- मेरठ में सड़कों पर नहीं होगी ईद की नमाज, रूट डायवर्जन
मेरठ- 02 मई। ईद पर मेरठ पर सड़कों पर नमाज नहीं होगी। पुलिस प्रशासन के साथ ही शहर काजी ने भी लोगों से सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील की है। इसके साथ ही ईद पर मेरठ में कई रूटों पर वाहन डायवर्ट किए गए हैं।
ईद को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अपने जोन के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की हिदायत दी है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए हैं। मेरठ में मेरठ परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार, मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी कई बार रूट मार्च कर लोगों से शांति बरतने की अपील कर चुके हैं। यातायात पुलिस ने मेरठ शहर में ईद पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। मंगलवार को सुबह पांच बजे से भारी और हल्के वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
मेरठ शहर में इस तरह रहेगा रूट डायवर्ट—
मेरठ शहर में दिल्ली और बागपत से आने वाली रोड़वेज बसों को परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहे से बेगमपुल, भैसाली रोडवेज स्टैंड पर भेजा जाएगा। वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर जाने वाली रोडवेज बसों को इसी मार्ग से भेजा जाएगा। मुजफ्फरनगर से आकर गढ़मुक्तेश्वर या मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को जीरो माईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड पर जाने दिया जाएगा। हापुड़ जाने वाले वाहनों को तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक शास्त्रीनगर से हापुड़ की ओर भेजा जाएगा।
दिल्ली चुंगी, शारदा रोड और ब्रह्मपुरी चौराहे से भूमिया पुल की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। हापुड़ अड्डे से भूमिया पुल (गोला कुंआ) की तरफ भी वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। हापुड़ रोड से आने वाले सभी यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ अड्डे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। हापुड़ अड्डे से एल ब्लॉक शास्त्रीनगर की ओर भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन एल-ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे।
बागपत अड्डा (फुटबाल चौक) से ईदगाह, रेलवे रोड़ की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड पर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात बंद किया जाएगा। गढ़ रोड से आने वाला यातायात गांधी आश्रम चौराहे से हापुड़ अड्डे पर नहीं जाने दिया जाएगा। यहां से वाहनों को हंस चौपला, सर्किट हाउस की ओर भेजा जाएगा। ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डा चौराहे की ओर कोई वाहन नहीं भेजा जाएगा। ईव्ज चौराहे से वाहनों को अम्बेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सिटी और रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसें गाँधी आश्रम, हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउन्ड्री रोड होकर जीरो माईल चौराहे तक आएगी और इसी मार्ग से वापस जाएगी।
सड़कों पर नहीं होगी नमाज—
मेरठ शहर में सड़कों पर किसी को भी नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि सड़कों पर किसी भी व्यक्ति को नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी। शहर में पुलिस, पीएसी और आरआरएफ को तैनात किया जाएगा। शहर काजी जैनुस साजिद्दीन ने भी मुस्लिमों से सड़कों की बजाय मस्जिद में ही नमाज पढ़ने की अपील की है।



