
UP:- मंदिर में तोड़फोड़ का विरोध करने पर युवक ने बुजुर्ग महिला की कर दी हत्या
कानपुर- 22 दिसम्बर। चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक नशेबाज युवक मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा। इस पर गांव की ही बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो युवक ने उसकी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। मंदिर में तोड़फोड़ के बाद महिला की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किया और ग्रामीणों की मदद से हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया।
घाघपुर निवासी सुरजाना देवी (75) गुरुवार को घर के बाहर धूप ले रही थी। इसी दौरान गांव का ही विजय शंकर शराब के नसे में धुत होकर पास के मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा। यह देख महिला ने विरोध किया तो नशेबाज युवक ने महिला की डंडों से पीट -पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद डंडे से ही पीटकर मृतक महिला की एक बकरी को भी मार डाला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने हत्यारे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी लखन यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



