UP:- पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी में न आये दिक्कत

कानपुर- 19 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत कानपुर में मतदान होना है। इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली जायें। इसके साथ ही पोलिंग पाटियों की रवानगी और वापसी में किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आनी चाहिये। यह बातें बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने कही।

पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने संयुक्त रुप से नवीन गल्ला मण्डी नौबस्ता का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने नवीन गल्ला मण्डी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी व वापसी में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाये इसके लिये सभी संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, लाइट, पेयजल, बैरीकेटिंग व पार्किंग स्थल आदि की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रांग रुम बनाये जाने के साथ उनमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी तथा मतगणना के समय वाहन पार्किंग स्थल पर साफ-सफाई एवं आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था तथा अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय में स्थापित किये जा रहे नामांकन स्थल एवं एसीएम कोर्ट में बनाये जाने वाले विभिन्न नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों को नामांकन स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयानन्द प्रसाद सहित उप जिलाधिकारी सदर एवं संबंधित नगर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!