
UP: नेचर पोलीप्लास्ट लिमिटेड के नए प्लांट का उद्घाटन, कई बड़ी हस्तियां हुई शामिल
लखनउ- 08 मई। बाराबांकी रोड में नेचर पोलीप्लास्ट लिमिटेड के नए प्लांट का उद्घाटन पूर्वाह्न 11 बजे कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सुरेका,फिल्म स्टार गोविन्दा,राजेश वर्मा (सांसद, सीतापुर), श्री अशोक रावत (सांसद,मिश्रीरज),नीरज वोरा (विधायक, उ0 लखनऊ), शशांक त्रिवेदी (विधायक, महोली), हरिश प्रताप सिंह,(ज्वाईट कमिश्नर इंडस्ट्री,अयोध्या एवं देंवीपतन मंडल), निलेश द्विवेदी (डीजीएम, बी एण्ड ओ, कानपुर मड्युल),मनोहर सिंह, (पूर्व अध्यक्ष, लखनऊ महानगर,भाजपा), मानवेन्द्र सिंह (लखनऊ महानगर अध्यक्ष (युचा मोर्चा), सुबोध श्रीवास्तव,महामंत्री (उ0प्र0 कांग्रेस), सुनील सिंह (प्रतिनिधी,नीरज वोरा),पद्मधर तिवारी, शैलेन्द्र दीक्षित (मिन्टू), इन्द्रदेव मिश्रा,अरविन्द मिश्रा एवं बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं अन्य राज्यों से पहुंचे कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

इसी कड़ी में आज शाम गोविन्दा नाईट्स का कार्यक्रम हुआ। जिसमें गोविन्दा के साथ कामेडियन भी.आई.पी. और अन्य कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मौके पर बड़ी संख्या में डिस्ट्रीब्यूटर्स,सुभचिंतक,कंपनी की कर्मचारी और अधिकारी कामेडियन भी.आई.पी. के गुदगुदाते कामेडी पर सभी हंसी से साराबोर होते रहे। साथ ही कॉन्फ्रेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को सिने कलाकार गोविंदा द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो विगत दिवस प्रेस काॅन्फेंस में कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सुरेका ने कंपनी के भविष्य के प्लान के विषय में सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को अवगत कराया था।
राजेश सुरेका ने आज के वक्तव्य में फिर से उपस्थित डिस्ट्रीव्यूअरों को भरोसा दिलाया कि कंपनी की तरफ से उत्कृष्ठ गुणवत्ता के साथ निरंतर नए प्रोडक्ट्स लाने और नए नए बाजारों को खोजने का प्रयास अनवरत करते रहेंगे। जिससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस प्रतियोगी बाजार में बढ़त बनाये रखने में मदद मिले।
सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कंपनी की प्रगति पर संतोष जताया और प्रगति में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।