
UP:- जहर से युवक की मौत, प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर आरोप
मुरादाबाद- 07 मई। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवक की कांठ रोड के निजी अस्पताल में शनिवार दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों का आरोप है कि युवक की प्रेमिका ओर उसके परिवार वालों ने साजिश के तहत बुलाकर जहर दिया है। इस संबंध में अमरोहा के नौगांवा सादात थाने में तहरीर दी गई है।
थाना कटघर के पंडित नगला निवासी राहुल (25) फैक्ट्री में काम करता था। परिवार में पिता बलवीर, मां सुनहरी देवी, एक भाई और तीन बहन हैं। बताया गया कि राहुल का अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के डेहरा गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिता बलवीर के अनुसार दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती का भाई और उसके परिवार के कुछ अन्य लोग राजी नहीं थे। बलवीर का आरोप है कि शुक्रवार को साजिश के तहत प्रेमिका ने राहुल को कॉल करके अपने घर बुलाया और कहा कि उसके परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। बाद में उसे नाश्ता कराया और कोल्डड्रिंक पिलाई। पिता बलवीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे राहुल ने वहीं से बड़ी बहन बबिता के पास काल करके बताया कि उसे कोल्डड्रिंक में जहर दे दिया गया है। हालत बिगड़ने पर राहुल को अमरोहा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मुरादाबाद के कांठ रोड पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कटघर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। इस मामले में कटघर एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना अमरोहा की है, इसलिए वहीं की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उधर राहुल के पिता बलवीर ने बताया कि घटना की तहरीर अमरोहा के नौगांवा सादात थाने में दी गई है।