UP के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, 43 घायल

लखनऊ- 25 अगस्त।  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या नौ हाे गई है। हादसे में 30 लाेग घायल हुए हैं, जिनमें दस काे अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। इनमें से दाे की हालत गंभीर हाेने पर आईसीयू में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलाें काे 50-50 हजार रुपये के आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया ​कि एनएच 34 पर अलीगढ़ बार्डर के पास रनिया थाना क्षेत्र में देररात सवा दो बजे के आसपास एक सड़क दुर्घटना हुई है। कासगंज के सोरो थाना क्षेत्र के रफातपुर गांव से एक ट्रैक्टर ट्राॅली को डबल डेकर बनाकर 61 लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जहारपीर के दर्शन करने जा रहे थे। तभी पीछे से एक कैंटर ने टक्कर मार देने से ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गई। उन्हाेंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स, पीआरवी और एम्बुलेंस पहुंची और घायलों काे रनिया, खुर्जा और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर आठ लोगों की माैत हो गई। अन्य घायलों को जिला अस्पताल और 10 लोगों को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। अन्य लोगों का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दाैरान एक अन्य व्यक्ति की माैत हाे गई। उन्हाेंने बताया कि इस दुर्घटना में नौ लोगों की माैत हाे गई। अलीगढ़ और कैलाश अस्पताल से 20 घायलाें काे उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं। 10 लोगों को इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया है। इनमें से दो आईसीयू में भर्ती हैं। शवाें का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ईयू बाबू (उम्र-40 वर्ष) निवासी मिलकिनिया, रामबेटी पत्नी सोरन सिंह (उम्र-65 वर्ष) निवासी रफातपुर, चांदनी पुत्री कालीचरण(उम्र-12 वर्ष) निवासी रफातपुर, घनीराम (उम्र-40 वर्ष) निवासी मिलकिनिया, मोक्षी (उम्र-40 वर्ष) निवासी मिलकिनिया, शिवांश पुत्र अजय (उम्र-6 वर्ष) निवासी मिलकिनिया, योगेश पुत्र रामप्रकाश (उम्र-50 वर्ष) निवासी रफातपुर व विनोद पुत्र सोरन सिंह (उम्र-45 वर्ष) निवासी रफातपुर थाना सोरों जनपद कासगंज और लेखराज के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि रनिया थानाक्षेत्र में हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है। ये सभी लोग कासगंज के रहने वाले हैं, जाे ट्रैक्टर ट्राॅली में बैठकर राजस्थान के एक धार्मिक स्थल काे जा रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग घायल हैं, उनका प्रशासन की देखरेख में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान ​लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही साथ उन्होंने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!