
UP:- एसबीआई का ATM तोड़कर चोरी करने वाले बिहार के चार बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ- 25 अप्रैल। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में तीन अप्रैल की दरमियानी रात एटीएम तोड़कर उसमे रखे लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। बिहार राज्य के गिरफ्तार चार अभियुक्तों के पास से 9,13,500 रुपये बरामद हुए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने पुलिस आयुक्त कैम्प कार्यालय में वार्ता की। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर रोड स्थित खुर्दही बाजार के पास लगे एसबीआई के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे रुपये चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में हिंताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता मो. सलमान ने पांच अप्रैल को थाना में तहरीर दी। मामले को संज्ञान में लेकर घटना के सफल अनावरण के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मंगलवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जेसीपी ने बताया कि अभियुक्त नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज कुमार पाण्डेय और कुमार भास्कर ओझा हैं। ये सभी मूलरूप से बिहार राज्य के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। नीरज कुमार के खिलाफ बिहार और लखनऊ के थानों में विभिन्न मामलों में पांच अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं, बिहार के भीम सिंह, सुधीर मिश्रा, उसकी पत्नी रेखा मिश्रा, संतकबीरनगर निवासी विजय पाण्डेय और देवेश पाण्डेय सहित चार अज्ञात वांछित है। उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



