
UP:- बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, मां-बेटे की मौत
फिरोजाबाद-19 दिसम्बर। स्थानीय थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत रविवार को एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इलाज के दौरान उसके पुत्र ने दम तोड़ दिया।
शिकोहाबाद के हिन्दपुरम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमारी (72) की काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। इसी चलते उनका बेटा धर्मेंद्र (50) अपनी पत्नी रेनू (45) व बच्चे राहुल व अनुराग के साथ कार में बैठाकर मां को आगरा के एक निजी अस्पताल में दवा दिलाने के लिए गया था। वे सभी दवा लेकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार बालाजी के निकट डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कमलेश कुमारी की मौत हो गई, जबकि बेटा धर्मेंद्र व परिवार के अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा। इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई।



