UP:- असद और शुटर गुलाम एनकाउंटर की जांच शुरू

झांसी- 25 अप्रैल। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम के एनकाउंटर मामले की जांच करने के लिए गठित आयोग की टीम, एसटीएफ और पुलिस मंगलवार को बड़ा गांव पहुंची। टीम ने घटनास्थल का क्राइम सीन दोहराते हुए एक-एक बिंदु पर जांच की है।

प्रयागराज में हुए उमेश पाल और दो गनर की हत्या के मामले में पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश माफिया अतीक के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम को एनकाउंटर में एसटीएफ ने 13 अप्रैल को मार गिराया था। इसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलते हुए तमाम सवाल खड़े किए थे। इस पर शासन पूरे मामले की जांच के लिए आयोग की टीम गठित की थी। इसमें हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा और अवकाश प्राप्त डीजीपी वीके गुप्ता को शामिल किया गया था। मंगलवार को टीम जांच के लिए पहुंची है। उनके साथ एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है, जिसने क्राइम सीन रिक्रिएशन कर साक्ष्यों को एकत्र किया है।

सीन रिक्रिएशन में जिस तरह चिरगांव की ओर से पीछे लगी एसटीएफ की टीम को चकमा देकर असद व गुलाम कच्चे रास्ते पर भागे और फिर परीछा प्लांट के पास दूसरी तरफ से एसटीएफ टीम के आ जाने पर बाइक पर सवार दोनों खाई में फिसलकर गिरे, यह सब भी दोहराया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!