
बिहार
UGC ने 54 निजी यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित किया, बिहार के संदीप यूनिवर्सिटी मधुबनी सहित तीन विश्वविद्यालय शामिल
पटना- 26 सितंबर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक सूची जारी की है, जिसमें देश भर के 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों (State Private Universities) को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। इन विश्वविद्यालयों ने UGC के नियमों एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया है। वहीं आयोग ने चेतावनी दी है कि इन विश्वविद्यालयों से डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को भविष्य में समस्या हो सकती है। छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रवेश से पहले विश्वविद्यालय की मान्यता और वैधता की जांच अवश्य करें। उक्त सूची में बिहार के तीन निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। उनमें Amiry University Patna, Dr C.V Raman University Vaishali एवं Sandip University Sijaul Madhubani शामिल है।
