भारत

 UCCI एक्सीलेन्स अवार्ड-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर- 11 नवम्बर। उदयपुर चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (यूसीसीआई) ने ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2023’’ के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अध्यक्ष संजय सिंघल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 12 फरवरी 2023 को उदयपुर चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के स्थापना दिवस के अवसर पर “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड“ वार्षिक समारोह का आयोजन किया जायेगा। वर्ष के दौरान उल्लेखनीय औद्योगिक अथवा व्यावसायिक उपलब्धि हासिल करने तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उद्यमियों एवं व्यवसायियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अवार्ड के लिए यूसीसीआई की आवेदन यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भी किया जा सकता है। चयन के लिए यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष भगवत सिंह बाबेल हैं तथा मनीष गोधा, श्वेता दुबे,अभिनन्दन कारवा, कुणाल बागला,रुचिका गोधा,पवन तलेसरा, उमेश मनवानी सदस्य बनाये गए हैं।

कमेटी के सदस्य मनीष गोधा ने बताया कि यह पुरस्कार मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री, सर्विस सेक्टर, सोशल एन्टरप्राईज तथा सीएसआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमों को प्रदान किये जा सकेंगे जिनमें माइक्रो, स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज एन्टरप्राइज शामिल हैं। आवेदन के लिये दक्षिणी राजस्थान के आठ जिलों उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं सिरोही स्थित समस्त उद्यमियों, उपक्रमों को शामिल किया गया है।

कमेटी की सदस्य श्वेता दुबे ने बताया कि ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड“ के अन्तर्गत निर्माण उपक्रमों एवं सेवा क्षेत्र के उपक्रमों के लिए निम्नानुसार कुल नौ अवार्ड प्रदान किये जाएंगे। इनमें पी.पी. सिंघल सोशल एन्टरप्राइज अवार्ड, वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर. अवार्ड, पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – लार्ज एन्टरप्राइज, आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – मीडियम एन्टरप्राइज, सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – स्माॅल एन्टरप्राइज, वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड – माइक्रो एन्टरप्राइज, हारमनी-मेवाड सर्विस अवार्ड – लार्ज एन्टरप्राइज, जी.आर. अग्रवाल सर्विस अवार्ड-मीडियम एन्टरप्राइज, डाॅ. अजय मुर्डिया इन्दिरा आईवीएफ सर्विस अवार्ड-स्माॅल एन्टरप्राइज शामिल हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. अंशु कोठारी ने बताया कि यूसीसीआई की कार्यकारिणी समिति द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड के लिए सम्भाग को अपनी कर्मभूमि मानते हुए उद्योग, व्यवसाय एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले अति विशिष्ट उद्योगपतियों में से किसी एक उद्योगपति का चयन किया जायेगा।

मानद महासचिव मनीष गलुण्डिया ने बताया कि यूसीसीआई द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले उद्यमियों के चयन के लिए शिक्षा, उद्योग, प्रशासन एवं वित्त क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों के जूरी पैनल का गठन किया गया है। जूरी के पैनल में सलाहुद्दीन अहमद वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी हैं जो राजस्थान में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते हुए राजस्थान के मुख्य सचिव रह चुके है। प्रो. अशोक बनर्जी आई.आई.एम. उदयपुर के निदेशक हैं जिनको फायनेन्स मैनेजमेन्ट में विशेषज्ञता प्राप्त है। सलिल भण्डारी बीजीजेसी एण्ड एसोसिएट्स के संस्थापक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट हैं। अरुण सिंघल एनरिच मेन्टर्स के प्रमुख मेन्टर एवं मैनेजिंग पार्टनर हैं, एस. श्रीराम एसबीबीजे बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

यूसीसीआई के अध्यक्ष संजय सिंघल ने अवार्ड के विजन के सन्दर्भ में बताया कि उद्योग एवं व्यवसाय जगत द्वारा रोजगार मुहैया करवाने, आमजन का आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने, समृद्धि लाने के साथ साथ सामाजिक विकास के लिए किये जा रहे सकारात्मक कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा सामाजिक सौहार्द को बढावा देने के उद्देश्य से यह शुरुआत की गई।

एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष संजय सिंघल ने बताया कि यूसीसीआई की कार्ययोजना के तहत माइक्रो उपक्रम को स्माॅल उपक्रम में, स्माॅल एन्टरप्राइज को मीडियम में और मीडियम एन्टरप्राइज को लार्ज एन्टरप्राइज में अपग्रेड करने के।लिए विशेष योजना का क्रियान्वयन किया है।

दक्षिण राजस्थान में उद्योग एवं व्यवसाय को बढावा देने के लिये यूसीसीआई द्वारा सरकार को सुझाव प्रेषित किये जाते हैं। उद्योगों को सरकार द्वारा निर्धारित प्रदूषण नियंत्रण नियमों की अनुपालना करने तथा उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण करने एवं औद्योगिक क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यूसीसीआई का लक्ष्य भारत की जीडीपी ग्रोथ से डबल ग्रोथ उदयपुर उद्योग जगत की करना है।

युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिये यूसीसीआई द्वारा मेवाड हारमनी वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर का भी संचालन किया जा रहा है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button