भारत

ट्राई ने दिल्ली में किया मोबाइल नेटवर्क टेस्ट, एयरटेल सबसे तेज, वीआई कॉल क्वॉलिटी में अव्वल, जियो ओवरऑल बेहतर

नई दिल्ली- 19 नवंबर। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के दिल्ली में मोबाइल नेटवर्क सेवाओं के व्यापक आकलन में एयरटेल डेटा स्पीड में सबसे तेज, वोडाफोन- आईडिया (वीआई) कॉल क्वॉलिटी में सबसे बेहतर और जियो समग्र रूप से सबसे स्थिर नेटवर्क रहा। ओएस टेस्ट में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) लगभग सभी मानकों पर सबसे कमजोर प्रदर्शन किया। इस टेस्ट में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 173.73 एमबीपीएस, वीआई की 64.17 एमबीपीएस और जियो की 50.55 एमबीपीएस दर्ज की गई, जबकि एमटीएनएल मात्र 1.56 एमबीपीएस की स्पीड दे सका। कॉल ड्रॉप में एयरटेल ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया और एक भी कॉल नहीं कटी, इसके उलट एमटीएनएल में 14.64 प्रतिशत कॉल कटने की शिकायत दर्ज की गई।

केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार, ट्राई ने इस साल जुलाई में दिल्ली की सड़कों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, हॉटस्पॉट स्थानों, मेट्रो रूट्स और पैदल चलते हुए कुल 858.9 किलोमीटर शहर रूट, 21 जगहों, 250 किलोमीटर मेट्रो ट्रैक और 3 किलोमीटर वॉक रूट पर स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट किया। इसमें 2जी, 3जी, 4जी और 5जी सेवाओं की कॉल और डेटा क्वॉलिटी को वास्तविक परिस्थितियों में परखा गया। परीक्षण में कॉल सेटअप सफलता दर, कॉल ड्रॉप, कॉल लगने में लगने वाला समय, कॉल की आवाज की गुणवत्ता, आवाज बंद होने की दर, डाउनलोड और अपलोड स्पीड, लेटेंसी, जिटर, पैकेट ड्रॉप और वीडियो स्ट्रीमिंग में देरी सहित सभी प्रमुख पहलुओं का विश्लेषण शामिल था। कॉल कनेक्टिंग की सफलता दर में एयरटेल 99.40 प्रतिशत, जियो 99.12 प्रतिशत और वीआई 99.10 प्रतिशत पर लगभग बराबर रहे, जबकि एमटीएनएल 35.29 प्रतिशत पर बेहद कमजोर रहा।

कॉल लगने के समय में वीआई सबसे तेज रहा, जबकि एमटीएनएल को कॉल जुड़ने में सबसे अधिक समय लगा। कॉल की आवाज की गुणवत्ता में वीआई का औसत एमओएस स्कोर 4.30 रहा, एयरटेल 3.96, जियो 3.77 और एमटीएनएल 2.60 पर रहा। डेटा सेवाओं में एयरटेल की 5जी स्पीड सबसे बेहतर रही। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में इसकी 5जी डाउनलोड गति 198.72 एमबीपीएस दर्ज हुई, जबकि वीआई की 147.51 एमबीपीएस और जियो की 108.41 एमबीपीएस मिली। परीक्षण में एमटीएनएल के नेटवर्क पर 4जी और 5जी सेवाएं उपलब्ध नहीं पाई गईं।

जियो के अनुरोध पर ट्राई ने 24 से 30 सितंबर के बीच 834.9 किलोमीटर शहर रूट पर दोबारा ड्राइव टेस्ट किया। इसमें जियो की कॉल सफलता दर 99.56 प्रतिशत, कॉल सेटअप समय 0.79 सेकंड, ड्रॉप कॉल दर 0.61 प्रतिशत, औसत डाउनलोड स्पीड 152.22 एमबीपीएस और लेटेंसी 18.75 मिलीसेकंड दर्ज की गई। ट्राई ने परीक्षण रिपोर्ट सभी टेलीकॉम कंपनियों को भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में एयरटेल स्पीड के मामले में सबसे आगे है, वीआई की कॉल क्वॉलिटी सबसे अच्छी है और जियो स्थिर सेवा में सबसे बेहतर है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button