
BIHAR:- सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
रोहतास- 15 नवंबर। रोहतास जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में दो सड़क दुर्घटना में तीन युवकों को मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गएl पुलिस के अनुसार रोहतास थाना क्षेत्र के बकुआ गांव के समीप शुक्रवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार लोग सड़क पर दूर तक जा गिरे।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह दर्दनाक दुर्घटना तीखे मोड़ पर हुई। अंधेरा और तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में एक बाइक सवार तुंबा गांव निवासी 26 वर्षीय रौनक सिंह उर्फ बंटी व दूसरे बाइक पर सवार ढेलाबाद निवासी 25 वर्षीय बबलू प्रजापति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल ढेलाबाद निवासी पप्पू कुमार समेत तीनों को आनन-फानन में लोगों ने एंबुलेंस से इलाज के लिए रोहतास पीएचसी पर लाया, जिसके बाद चिकित्सक ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रोहतास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद के अनुसार दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही तुंबा और ढेलाबाद गांव में मातम छा गया। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रौनक सिंह अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। कुछ वर्ष पूर्व ही उनके बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
रौनक के पिता की भी मृत्यु हो गई है। ऐसे में वह परिवार चलाने वाला इकलौता बचे थे। उनकी मौत के बाद स्वजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं बबलू प्रजापति के घर में भी उनकी पत्नी पुष्पा देवी एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बबलू की शादी 2021 में हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। एक बेटी काजल कुमारी ढाई वर्ष व एक वर्ष का बेटा है। दोनों युवकों की असमय मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है। लोगों ने बताया कि बबलू रसूलपुर से बाइक पर सब्जी लेकर वापस लौट रहे था, जबकि रौनक बाइक से रोहतास की ओर जा रहे थे। बबलू प्रजापति की बाइक पर दो व रौनक सिंह की बाइक पर तीन लोग सवार थे।
डेहरी नगर थाना क्षेत्र के डेहरी तिलौथू मार्ग के तारबंगला अंधा मोड़ पर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डेहरी नगरपरिषद के समीप मां डायग्नोस्टिक सेन्टर से काम समाप्त कर डायग्नोस्टिक सेन्टर के हिरो होन्डा स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर बिआर 24 एएच 2034 से अपने घर आ रहे थे।
रात्री लगभग 11 बजे तारबंगला गली नंबर 8 निवासी नरेंद्र वर्मा के 33 वर्षीय पुत्र निर्भय वर्मा उर्फ पोनू की घर आते समय किसी अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार कुचलकर फरार हो गया। स्थानिय लोगों एवं राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पाकेट से मोबाइल निकाल कर उसके स्वजनों को सुचना दी गई और रात्री मे ही पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम स्वजनों के साथ भेज दिया। देर रात गुजर रहे शाहाबाद डिआईजी डा सत्यप्रकाश ने थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार ने बतया कि को अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल कर चिन्हित कर कारवाई करने एवं पिड़ित स्वजनों को मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए हैं।



