
ओडिशा के मालकानगिरी में NH-326 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर
भुवनेश्वर- 05 अक्टूबर। ओडिशा के मालकानगिरी जिले के कटामेटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-326 पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार,एक ट्रक यांत्रिक खराबी के कारण हाईवे पर खड़ा था और उस पर उचित चेतावनी संकेतक नहीं लगे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिलें उस स्थिर ट्रक से टकरा गईं। दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथे को गंभीर हालत में मालकानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और प्रशासनिक लापरवाही तथा खराब सड़क सुरक्षा प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए कई घंटों तक यातायात बाधित किया।
इस दौरान ओडिशा और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह ठप रहा और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बाद में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बातचीत कर आश्वासन दिया,जिसके बाद जाम हटाया गया और यातायात सामान्य हुआ।