
बिहार:- जयनगर में नाईजीरिया नागरिक की गिरफ्तारी से खुफिया एजेंसी के व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
गरीब रथ से दिल्ली जाने की योजना बना रहा था नाईजीरिया नागरिक,खुफिया एजेंसी को भनक तक नहीं थी
मधुबनी-29 सितम्बर। मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन से नाईजीरिया नागरिक की गिरफ्तारी से खुफिया एजेंसी के व्यवस्था की पोल खुल गयी है। गिरफ्तार नाईजीरिया नागरिक के पास मौजूद मोबाइल फोन से जयनगर दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का बरामद टिकट से सुरक्षा ऐजेंसी के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। भले ही एसएसबी एवं खुफिया ऐजेंसी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ कर सजायाफ्ता कैदी के पुष्टि होने पर नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। परंतू नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में काठमांडू सेंट्रल जेल से फरार के 20 दिन बाद नेपाल से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर जयनगर रेलवे स्टेशन से गरीब रथ एक्सप्रेस से दिल्ली जाने की योजना से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह के अनुसार गिरफ्तार नाईजीरिया नागरिक के पास मोबाइल फोन में जयनगर से दिल्ली के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस का टिकट किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। नेपाल आंदोलन के बाद बीस दिनों तक नेपाल में रहना और किसी अंजान व्यक्ति से संपर्क और उसी के इशारे पर भारतीय सीमा पार कर जयनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर गरीब रथ एक्सप्रेस से दिल्ली तक की यात्रा करना था। परंतू टिकट भेजने वाला अंजान व्यक्ति कौन है और गिरफ्तार नाईजीरिया नागरिक को रास्ता और लोकेशन की जानकारी दे रहा था। जेल से बाहर होने के बाद भी गिरफ्तार व्यक्ति का संपर्क नेपाल और भारत के लोगों से कैसे रहा है,तभी दिल्ली तक का टिकट उसे भेजा गया। ये सभी सवाल खुफिया एजेंसी के लिए एक चलेंज बनकर सामने आ रहा है।