
बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है: अखिलेश यादव
पूर्वी चंपारण- 03 नवंबर। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधान सभा से राजद उम्मीदवार मनोज यादव के चुनावी प्रचार में कोटवा पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है। आपलोग मनोज यादव को यहां का विधायक बनाकर तेजस्वी की सरकार बनाइए। बिहार से अब युवाओं का नहीं भाजपा का होगा पलायन।
स्थानीय शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी सभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार से अब युवाओं का नहीं बीजेपी का पलायन होगा । चुनावी सभा में मौजूद भीड़ बता रही है कि अब यहां नौकरी देने वाली सरकार बनने जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के इस चुनाव से दिल्ली वाले भी घबराए हुए है। न्याय के साथ साथ यहां सामाजिक न्याय की स्थापना होने जा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव नौकरी देने वालों और भाजपा के बीच हो रही है। भाजपा के लोग जीएसटी का उत्सव मना रहे है , इसे लाया कौन था ? अब उत्सव मनाया जा रहा है । तेजस्वी की सरकार उद्योग के लिए निवेश दिलाने के साथ ही बिहार में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी भाजपा के लोग कहते थे कि किसानों की आय दुगनी करेंगे , 11 साल में न पैदावार बढ़ी न किसानों की तरक्की हुई है। किसान गरीब होते जा रहे है और उधर महंगाई आसमान छू रही है। रुपया नीचे और डॉलर ऊपर जा रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा का विदेश नीति भी धाराशाई हो रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति निर्यात पर टैरिफ लगा रहे है। भारत को धमका भी रहे है। भारत के बाजार को चीन से जोड़ने का काम किया जा रहा है, वही चीन हमारी जमीन छीन रहा है। मौके पर राजा यादव उर्फ बिहारी टारजन को देखने के लिए युवा काफी उत्साहित दिख रहे थे।



