
बिहार
राजद विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी, बैठक में चुनाव हार के कारणों पर भी मंथन
पटना- 17 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सोमवार को विधायक दल की बैठक आयोजित की।बैठक में तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उन्हें आगामी राजनीतिक रणनीति का दायित्व सौंपा।
बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा के साथ-साथ हार के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कई विधायकों ने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और चुनाव प्रचार रणनीति में सुधार की जरूरत पर जोर दिया।



