
स्पोर्ट्स
T-20 मैच में पाकिस्तान की जीत पर नारेबाजी करने वाला युवक गिरफ्तार
बागपत/युपी- 30 अक्टूबर। टी-20 विश्व कप में भारत की हार एवं पाकिस्तान की जीत पर सोशल मीडिया में नारेबाजी करने के मामले में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह सिंधु ने बताया कि बीतीे 24 अक्टूबर को भारत एवं पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में भारत की हार हुई थी। पाकिस्तान की जीत पर खट्टा प्रहलादपुर गांव के रहने वाले वसीम बाबू उर्फ सुक्कन ने फेसबुक में पोस्ट की, जिसमें उसने पाकिस्तान के जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मामले में शुक्रवार की शाम को ग्रामीणों ने वसीम के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।



