T-20 महिला क्रिकेटः स्मृति मंधाना के दम पर भारत ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दी मात
मुम्बई- 11 दिसंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। भारतीय टीम ने सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना सकी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (49 गेंदों में 79 रन) और ऋचा घोष (13 गेंदों में नाबाद 26 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के एक चौके, एक छक्के और रिचा घोष के एक छक्के की मदद से एक विकेट खोकर 20 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 16 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बॉलिंग की और मेहमान टीम को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने नाबाद 82 रन और ताहिला मैक्ग्रा ने 70 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान एलिसा हिली ने 25 रन बनाए। 188 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की। ओपनर स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इस जोड़ी को एलाना किंग ने पारी के नौवें ओवर में शेफाली (34 रन) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (21 रन) ने मंधाना के साथ मिलकर 61 कर साझेदारी की। इस बीच लगातार दो ओवरों में कौर और मंधाना का विकेट गिरने पर क्रीज पर आई रिचा घोष ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। हालांकि आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन जरूरत थी लेकिन टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी। तब रिचा 26 रन बनाकर और देविका वैद्य 11 रन बनाकर नाबाद थे।



