
बिहार
SIWAN:- बहन की शादी तय करने जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत
सीवान- 14 जून। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर चीताखाल गांव के समीप मंगलवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक गुठनी थाना क्षेत्र के सरकारी बंगला गांव निवासी 28 वर्षीय अभिषेक चौबे पुत्र रमेश चौबे है। स्थानीय लोगों का कहना था कि मैरवा के तरफ से आ रहे बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर दौड़ते हुए पहुंच गए। जहां खून से लथपथ हालत में युवक सड़क किनारे पड़ा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे निजी वाहन से पीएचसी लाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।



