
SITAMARHI:- बागमती नदी में छठ घाट बने के क्रम डूबने से तीन लोगों की मौत
सीतामढ़ी- 25 अक्टूबर। जिले के सुप्पी प्रखंड के अख्ता बागमती नदी घाट पर शनिवार को छठ पूजा की तैयारी के दौरान पांच लोग नदी में डूब गए, जिसमें से तीन की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक छठ घाट बनाने के क्रम में अचानक गहराई में चले जाने से पांच लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,जबकि तीन लोग गहराई में समा गए।
सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर दो शवों को नदी से बाहर निकाला है,जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और रेस्क्यू अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।
इस घटना से मर्माहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शोक संदेश में कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।



