नई दिल्ली- 29 जून। सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को राज्य विधानसभा में गुरुवार को होने जा रहे उद्धव सरकार के फ्लोर टेस्ट में मतदान की अनुमति दे दी है है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये फैसला दिया।
कोर्ट ने कहा कि दोनों चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। दोनों ईडी और सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए दोनों एजेंसियां उन्हें जेल से विधानसभा लेकर आएंगी और फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही खत्म होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत के लिए लेकर जाएंगी।