
बिहार
SBI ग्राहक सेवा केंद्र में फर्जीवाड़ा, 10 नामजद, 1 गिरफ्तार
मधुबनी- 08 फरवरी। लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से एक व्यक्ति का 4 हजार रुपया उसके खाते से फर्जीवाड़ा कर निकासी करने का मामला सामने आया है। खाते से हुई फर्जीवाड़ा के शिकार स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी रमेश गुप्ता ने इस संबंध में लौकहा थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें गांव के ही इंदल गुप्ता समेत तेरह लोगों को नामजद किया है।
बताया जा रहा है पुलिस अनुसंधान के दौरान तीन लोग निर्दोष पाए गए। पुलिस ने फर्जीवाड़ा के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।



