
SAMASTIPUR:- कोर्ट परिसर में चली गोली, दो कैदी, 1 पुलिसकर्मी जख्मी
समस्तीपुर- 26 अगस्त। समस्तीपुर कोर्ट परिसर में शनिवार दोपहर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो बंदी और एक सिपाही गोली लगने से जख्मी हो गए। गोली चलाने के बाद बदमाश पैदल ही भागने में कामयाब हो गये। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोर्ट हाजत के समीप इस घटना को अंजाम दिया। इससे कोर्ट में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना के मुताबिक समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में शनिवार दोपहर ढाई बजे घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में शराब मामले में जेल में बंद कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को गोली लगी। दोनों कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए थे।इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से जख्मी हो गया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले के जांच में जुट गए हैं। प्रभात चौधरी का गांव निभा चकहेदर है। प्रभात तिवारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपूरा गांव के रहनेवाले हैं।



