
बिहार
बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज का टिकट सजय मिश्रा को मिला
पटना- 13 अक्टूबर। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को टिकट बांटने का दौर जारी है। इसी कड़ी में मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी ने संजय मिश्रा को पार्टी का उम्मीदवार के साथ सिंबल भी दे दिया है।
संजय मिश्रा पार्टी का सिंबल लेने जन सुराज के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया अनिल मिश्रा के साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने सिंबल लेने के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात किया।