
SAHARSA:- रैक की कमी से समस्तीपुर-सहरसा अप डाउन कई पैसेंजर ट्रेने रद्द
सहरसा- 01 जुलाई। बीते महीने छात्र आंदोलन के कारण ट्रेन के रैक की कमी से रेल परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अब भी पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को इसकी कमी खल रही है। जिस कारण कई बार समस्तीपुर- सहरसा और सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।जिस कारण रेलयात्रियो को भारी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है।
शुक्रवार को भी समस्तीपुर सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05292 पैसेंजर ट्रेन को रैक के कमी की वजह से स्थगित कर दी गई। ट्रेन संख्या 05277 बनकर सहरसा से समस्तीपुर के बीच रात्रि 10:15 बजे पर खुलती है।रेल अधिकारियों के मुताबिक समस्तीपुर सहरसा ट्रेन नहीं आने की वजह से उक्त ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक ट्रेन संख्या 05277 पैसेंजर ट्रेन चलाने की कोई सूचना नहीं दी गई है।जिस कारण रेलयात्रियो के बीच संशय की स्थिति बरकरार है।