
बिहार
RRB–एनटीपीसी छात्रों का स्टेशन चौक पर शांति पूर्ण प्रदर्शन
भागलपुर- 26 जनवरी। रेलवे भर्ती बोर्ड और एनटीपीसी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और रिजल्ट में धांधली को लेकर नाराज छात्रों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को छात्रों ने भागलपुर के स्टेशन चौक पर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया।
इस दौरान आगामी 28 फरवरी को भारत बंद का भी ऐलान किया। राजधानी पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलनकारी छात्रों ने अहले सुबह स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही साथ सभी गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की भी मांग की। गणतंत्र दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद सुबह बड़ी संख्या में छात्रों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलन शुरू कर दिया। उधर रेलवे बोर्ड ने छात्रों के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव मान लिया है।



