
MADHUBANI:- ज्वेलरी दुकान में लूटकांड का उद्भेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी- 25 अक्टूबर। धनतेरस के शाम में अरेर थाना के बरही चौक के निकट हुई ज्वेलरी दुकान में लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने कांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने अपराधियों के पास से दो बाइक, एक लाख 26 हजार लूट की रकम, दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चार एंड्राइड मोबाइल व एक कीपैड मोबाइल और लूट के दौरान इस्तेमाल ग्लब्स, कपड़ा और जुत्ता बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधुबनी राजनगर थाना के सतघरा गांव के अशरफ अली उर्फ अमन, दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना के शिवराम गांव के धीरज कुमार, मनीष कुमार मंडल, बेता थाना के चंद्रभूषण रंजन उर्फ सौरभ और मनीगाछी थाना के रामपुर गांव के नीरज यादव के रूप में हुई है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि, पुलिस टीम ने शानदार कार्य किया है। महज 36 घंटे में कांड का सफल उद्भेदन कर दिया। टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बता दे कि गत 18 अक्टूबर के शाम करीब सवा छह बजे अपराधी शिवा ज्वेलर्स दुकान में चेन और ब्रासलेट खरीदने के नाम पर घुस गए और सभी को हथियार के नोक पर कब्जे में लेकर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया। कांड की जानकारी होते ही एसपी ने कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी अमित कुमार के अगुवाई में एसआईटी का गठन किया था।



